श्रेणियाँ: कारोबार

नीरव मोदी से वसूली पर आपस में भिड़े ईडी ने आयकर विभाग

नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले का आरोपी और डायमंड कारोबारी नीरव मोदी देश छोड़कर फरार हो चुका है। यहां उसकी संपत्ति की नीलामी को लेकर वित्त मंत्रालय के दो अहम विभागों के बीच तनातनी हो गई है। दरअसल आयकर विभाग मार्च के अंत में एक नीलामी का आयोजन करने जा रहा है। द इंडिनय एक्सप्रेस में वरिष्ठ पत्रकार कूमी कपूर के एक लेख के अनुसार, इस नीलामी में आयकर विभाग नीरव मोदी के ठिकानों से बरामद हुई 68 मॉर्डन और दुर्लभ पेंटिग्स की नीलामी करने जा रहा है। इन पेटिंग्स की कीमत करीब 30-50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। ये पेंटिग्स मुंबई स्थित कंपनी M/S Camelot Enterprises के ऑफिस से जब्त की गई हैं। माना जा रहा है कि यह कंपनी नीरव मोदी की शैल कंपनी है, जिसकी मदद से नीरव मोदी ने 96 करोड़ रुपए का टैक्स बचाया है। इस नीलामी के लिए आयकर विभाग ने अखबारों में विज्ञापन भी दे दिया है।

वहीं ईडी से जुड़े एक अधिकारी ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में दावा किया है कि जिन पेंटिंग्स की नीलामी आयकर विभाग द्वारा की जा रही है, वहीं पेंटिंग्स ईडी द्वारा भी अटैच की गई हैं। ऐसे में ईडी ने धमकी दी है कि यदि आयकर विभाग इन पेंटिग्स की नीलामी का आयोजन करता है तो वह आयकर विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। वहीं ईडी के इस रवैये को देखते हुए आशंका जतायी जा रही है कि इससे आयकर विभाग की नीलामी के दौरान आने वाले खरीददार ना सिर्फ इससे डरेंगे, बल्कि पूरी दुनिया में इस मुद्दे पर भारत की काफी किरकिरी भी हो सकती है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि ईडी क्या कदम उठाता है?

बता दें कि भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी हाल ही में इंग्लैंड में देखा गया था। ऐसी खबरें हैं कि नीरव मोदी ने इंग्लैंड का गोल्डन वीजा हासिल किया है। यूरोपीय यूनियन से बाहर के व्यक्ति को यह वीजा पाने के लिए ब्रिटेन में 2 मिलियन पौंड के बॉन्ड या शेयर निवेश करने होते हैं। माना जा रहा है कि नीरव मोदी ने इसी वीजा की मदद से ब्रिटेन में शरण ली है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने हाल ही में नीरव मोदी की पत्नी एमी मोदी के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। ईडी का आरोप है कि एमी मोदी ने तीन करोड़ डॉलर स्थानांतरित करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बैंक खाते का इस्तेमाल किया। संदेह जताया जा रहा है कि यह घोटाले की कमाई का पैसा था।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024