नई दिल्ली: राफेल केस में रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर दिया है. हलफनामे में रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि राफेल के लीक हुए दस्तावेज राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों ने इन दस्तावेजों को लीक किया है वो आधिकारिक संवेदनशील दस्तावेजों की चोरी और लीक करने के अपराधों के दोषी हैं.

रक्षा मंत्रालय ने कोर्ट में दायर किए हलफनामे में कहा कि इस मामले की आंतरिक जांच चल रही है. 28 फरवरी को इस मामले की जांच शुरू हुई थी.

आपको बता दें कि इस वक्त सुप्रीम कोर्ट राफेल डील के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण ने सौदे के बारे मे रक्षा मंत्रालय की उस फाइल नोटिंग को पेश किया जिसे हिन्दू अखबार ने छापा था, लेकिन अटॉर्नी जनरल ने इस पर आपत्ति जताई और कहा था कि ये चोरी किया हुआ है जांच चल रही है मुकदमा किया जाएगा. अटार्नी जनरल ने रक्षा मंत्रालय के नोट को संज्ञान मे लेने का विरोध किया था और कहा था कि यह गोपनीय दस्तावेज है.