'मसूद जी' की काट के लिए जारी किया रविशंकर प्रसाद का 'हाफिज जी' वाला वीडीओ
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वर्षों पहले भारतीय जेल से छोड़े जाने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए सोमवार को इस आतंकी के लिए ‘जी' शब्द लगाकर संबोधित किया. इसके बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि मसूद अजहर के प्रति इस श्रद्धा भाव से स्पष्ट है कि राहुल को आतंकवादियों से प्रेम है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए इस आतंकी के लिए ‘जी' का संबोधन किया, लेकिन ‘गोदी मीडिया' और सत्तारूढ़ पार्टी जानबूझकर इस बात को घुमा रहे हैं.

भाजपा के निशाने पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज को 'हाफिज जी' कह रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने रविशंकर प्रसाद का वह वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 'उम्मीद करते हैं कि भाजपा की वेबसाइट सही होने के बाद इस वीडियो को वहां जगह मिलेगी. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि किस तरह से इन्होंने अपने विशेष दूत वेद प्रताप वैदिक को उनके साथ बातचीत करने और गले लगाने के लिए भेजा था. वहीं से हगप्लोमेसी की शुरुआत हुई थी.'

बता दें, राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव' सम्मेलन में पुलवामा हमले का उल्लेख करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये 56 इंच के सीने वाले अपनी पिछली सरकार में मसूद अजहर ‘जी' के साथ बैठकर गए. अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं, वह मसूद अजहर को छोड़कर आए. भाजपा ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा.' उन्होंने यह भी कहा, ‘हमने अपने दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए. हम आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं.'

राहुल के बयान पर भाजपा के निशाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘राहुल जी के ‘मसूद' कटाक्ष को जान-बूझकर न समझने वाले भाजपाइयों व चुनिंदा ‘गोदी मीडिया' साथियों से दो सवाल- क्या एनएसए डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जा रिहा कर नहीं आए थे? क्या मोदी जी ने पाक की आईएसआई को पठानकोट आतंकवादी हमले की जाँच करने नहीं बुलाया?' सुरजेवाला ने अजहर और कुछ अन्य आतंकवादियों को छोड़े जाने के समय की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें इन आतंकवादियों के साथ डोभाल भी दिख रहे हैं.