नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम मोदी दो करोड़ रोजगार की बात करते हैं और रात को 8 बजे नोटबंदी लागू कर देते हैं। पीएम मोदी की आज भी हिम्मत नहीं है कि वो आंख में आंख मिला सके।' राहुल गांधी ने कहा, 'हमने 10 दिन में कर्ज माफी के लिए कहा और दो दिन में माफ कर दिया।' राहुल गांधी ने दावा भी किया है कि 2019 में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी।

राहुल गांधी ने कहा, 'आज जो प्रधानमंत्री हैं, उनके मुंह से सच्चाई नहीं निकल सकती। नोटबंदी और जीएसटी से दिल्ली के छोटे दुकानदारों को, छोटे बिजनेस वालों को बर्बाद कर दिया है।'

राहुल गांधी ने कहा, 'संसद में प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे भाषण दिया, जब कांग्रेस ने राफेल पर सवाल पूछा तो आंख से आंख नहीं मिला पाये। ये कांग्रेस पार्टी का कमाल है। नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा, 'नोटबंदी के समय बीजेपी नेताओं के मालिकाने वाले सहकारी बैंकों में हजारों करोड़ रुपयों के कालेधन को सफेद करने का खेल चल रहा था, दूसरी तरफ सैंकड़ों निर्दोष लोग अपने जीवनभर की बचत का पैसा बैंकों में जमा करवाने की आस में लाईनों में खड़े दम तोड़ रहे थे।'

राहुल गांधी ने 2019 चुनाव के बाद के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, जैसे ही 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, हिंदुस्तान के हर गरीब को ‘कम से कम आमदनी गारंटी करके' दे दी जायेगी। जनता तय कर लें कि गांधी का हिंदुस्तान चाहते हैं या गोडसे का? एक तरफ प्यार की विचारधारा है दूसरी तरफ नफरत की विचारधारा है।

पुलवामा हमले के बारे में राहुल गांधी ने कहा, 'जैश का आतंकी मसूद अजहर पुलवामा हमले का ज़िम्मेदार है, लेकिन आप सोचिए बीजेपी की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मसूद अजहर को छोड़ा नहीं होता तो आज इतना बड़ा हादसा नहीं होता।'

राहुल ने बीजेपी के सात आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, दिल्ली की दुकानें सील कर दी और यहां दोनो पार्टियां देखती जा रही हैं। पूरी दुनिया में डीजल-पेट्रोल के दाम गिरे लेकिन हिंदुस्तान और दिल्ली में दाम बढ़ते जा रहे हैं| दिल्ली के छोटे दुकानदारों के लिये, छोटे बिजनेस के लिये हम बैंकों के दरवाजे खोल देंगे। यहां पर रोजगार मिलने लग जायेगा

राहुल ने आरएसएस पर भी वार करते हुए लोगों से पूछा, आप गांधी का हिंदुस्तान चाहते हैं या गोडसे का? एक तरफ प्यार की विचारधारा है दूसरी तरफ नफरत की विचारधारा है |