श्रेणियाँ: खेलराजनीति

सत्ता में आए तो पारित कराएंगे महिला आरक्षण विधेयक, ओडिसा में राहुल

जयपुर (ओडिशा) : लोकसभा चुनावों से पहले महिला प्रधान संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह महिला आरक्षण विधेयक पारित करवाएंगे जो पिछले नौ वर्षों से राज्यसभा में पारित होने के बाद से लटका हुआ है। गांधी ने कहा, ‘महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य विधानसभाओं और लोकसभा में उन्हें तुरंत आरक्षण दिए जाने की जरूरत है। कांग्रेस यह सुनिश्चित करने की इच्छुक है और सत्ता में आने पर वह ऐसा करेगी।’

संप्रग सरकार ने संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मुहैया कराने के लिए 108वां संविधान (संशोधन) विधेयक 2010 में राज्यसभा में पारित कराया था। भाजपा के 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में इसे पारित कराने का वादा किया गया था। भाजपा और कांग्रेस के अलावा वामपंथी दलों, राकांपा, अन्नाद्रमुक और द्रमुक सहित कई दलों ने इस विधेयक का समर्थन किया लेकिन इन निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण निर्धारित करने का कानून अब तक नहीं बन पाया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं से बातचीत करते हुए गांधी ने उनसे जीवन के हर क्षेत्र में ‘स्थान’बनाने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया क्योंकि देश प्रभावी और बराबर भागीदारी के बगैर प्रगति नहीं कर सकता है। उन्होंने एक महिला प्रतिनिधि के सवाल पर कहा, ‘आपको अपना स्थान बनाने के लिए संघर्ष करना चाहिए और खुद को किसी पुरुष से कम नहीं मानना चाहिए। महिलाओं को उचित स्थान पाने के लिए संघर्ष करना चाहिए, चाहे वह विधानसभा हो, लोकसभा हो या व्यवसाय का क्षेत्र।’

समाजवादी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली सूची, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे मुलायम

उन्होंने पुरुषों से कहा कि समाज में महिलाओं का स्थान सुरक्षित करने के लिए काम करें। गांधी ने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक राजनीति में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि किस तरह से कुछ राज्यों में पंचायती राज संस्थानों में आरक्षण से महिलाओं को लाभ मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दुख जताया कि ओडिशा में केवल दो महिला मंत्री हैं।

एक प्रतिनिधि ने जब उत्तरप्रदेश में एक भाजपा विधायक द्वारा एक महिला से बलात्कार किए जाने का मुद्दा उठाया तो गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं पर अत्याचार को ‘कतई बर्दाश्त नहीं’करने की नीति चाहती है। उन्होंने कहा, ‘महिलाओं से बलात्कार और उन पर अत्याचार के मामले में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को अपने विचार स्पष्ट करने चाहिए। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मुद्दे पर हमारा रूख कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला होगा। उन्हें तेजी से न्याय मिलना चाहिए।’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ओडिशा में औसतन आठ महिलाओं से रोजाना बलात्कार होता है और सरकार की लापरवाही के कारण साल भर में महज सात आरोपियों को सजा हो पाती है। गांधी ने वादा किया कि अगर कांग्रेस ओडिशा में सत्ता में आती है तो मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित हर स्तर पर महिलाओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। गांधी ने कहा, ‘आदिवासी, दलित और पिछड़े तबकों सहित सभी महिलाओं को नि:शुल्क शिक्षा मिलनी चाहिए ताकि उनका सही मायने में सशक्तिकरण हो सके।’

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र से प्राप्त राजस्व का इस्तेमाल शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में होना चाहिए। बढ़ती बेरोजगारी के एक सवाल पर गांधी ने कहा कि ओडिशा के कोरापुट जिले के सुनेबादा स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को अगर राफेल लड़ाकू विमान का सौदा दिया जाता, तो नौकरी के ज्यादा अवसर सृजित किए जा सकते थे

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024