रोहतक: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना बताया है। जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 21 फरवरी 2019 को हरियाणा के रोहतक में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर कहा कि सुरक्षा में चुक नहीं हुई है, ये एक भारी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटी थी।

उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में पीएम जी ने बताया है कि सरकार की ओर से सेना को पूरी छूट दी गई है। जो कार्रवाई करनी है, जब कार्रवाई करना है वो सेना करेगी।

बता दें कि हाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीए के काफिले पर हुए हमले को दुर्घटना बताया था। जिसके बाद कांग्रेस ने उनके इस बायन की जमकार आलोचना की। भारतीय जनता पार्टी के नातओं ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और दिग्विजय सिंह को देशद्रोही तक बता दिया था।