श्रेणियाँ: राजनीति

लोकसभा चुनाव: दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन पर अटकलें फिर तेज

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन के अटकलों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राहुल गांधी ने दिल्ली में गठबंधन पर चर्चा के लिए पार्टी के नेताओं की बैठक मंगलवार को बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में 'आप' से गंठबंधन को लेकर कोई आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

वैसे, कांग्रेस की ओर से गठबंधन को लेकर कोई इशारा नहीं मिलने के बाद 'आप' ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों में से 6 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। बहरहाल, राहुल गांधी की आज की बैठक को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जिसमें आप-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान हो सकता है।

बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों हैं। ऐसे में सूत्रों के अनुसार गठबंधन की स्थिति में आप-कांग्रेस 3-3 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ सकती है। एक सीट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि इस फॉर्मूले के तहत दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्वी दिल्ली से पूर्व सांसद दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इससे पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सात सीटों में से छह पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। छह सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने हालांकि संकेत दिया कि गठबंधन बनाने के लिए एक खिड़की खुली हुई थी क्योंकि पार्टी का मानना था कि आगामी चुनावों में हर सीट पर भाजपा के खिलाफ एक ही विपक्षी उम्मीदवार होना चाहिए। इन सभी छह उम्मीदवारों को पहले ही संबंधित लोकसभा सीटों का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया था।

उधर, दिल्ली कांग्रेस ने शुक्रवार को अपनी बैठक में पार्टी आलाकमान को यह बताने का फैसला किया था कि वह दिल्ली में आप से किसी भी तरह के गठजोड़ के खिलाफ है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शुक्रवार को तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें पार्टी के पुराने रुख को दोहराया गया कि आप के साथ गठबंधन नहीं होगा।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024