नई दिल्ली: भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को वाघा-अटारी सीमा से भारत लौटे. अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने 27 फ़रवरी को अपने कब्ज़े में ले लिया था जब वो विमान गिरने के बाद पैराशूट से पाकिस्तानी इलाक़े में नीचे आए. इसके एक दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने उन्हें भारत के हवाले करने का ऐलान किया था.

9 बजकर 20 मिनट पर (भारतीय समयानुसार) पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपा. अभिनंदन के साथ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की अधिकारी फ़ारेहा बुट्टी भी साथ आईं और उन्हें भारतीय अधिकारियों के हवाले किया. भारतीय अधिकारियों के हवाले होने के बाद विंग कमांडर अभिनन्दन को लेकर वायुसेना के अधिकारियों का क़ाफ़िला उन्हें अमृतसर के एयर बेस लेकर रवाना हो गया जहाँ उनका मेडिकल चेक अप और दूसरी औपचारिकताएं पूरी ली जाएँगी| सूत्रों के मुताबिक़ मेडिकल के बाद अभिनन्दन को दिल्ली ले जाया जायेगा जहाँ उनकी डीब्रीफिंग की जायेगी, उसके बाद ही अभिनन्दन को मीडिया के सामने लाया जायेगा|