नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व स्टार क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। आईसीसी ने उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ ये कार्रवाई की है। वह अब क्रिकेट प्रशासन में दो साल तक कोई भूमिका नहीं निभा पांएगे।

बता दें कि सनथ जयसूर्या पर आरोप है कि उन्होंने दो बार आईसीसी के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन किया था और नियमों के मुताबिक उन पर प्रतिबंध लगाया गया है। दरअसल, वह जब श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ता थे, उस दौरान उनकी उन पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे।

सनथ जयसूर्या को आईसीसी के नियम- आर्टिकल 2.4.6 (आईसीसी की जांच में सहयोग ना करना) और आर्टिकल 2.4.7 (आईसीसी की जांच में बाधा डालना व सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत दोषी पाया गया है।