नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह 100 रुपये के नोट की नयी श्रृंखला को जल्द ही प्रचलन के लिये जारी करेगा। इस पर बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।

केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महात्मा गांधी श्रृंखला के तहत 100 रुपये के नोटों की नयी श्रृंखला को जल्द व्यवस्था में डाला जाएगा। इस पर दास के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों का डिजाइन मौजूदा समय में चल रहे 100 रुपये के नोट की तरह की होगा।

आरबीआई ने कहा कि इससे पहले उसके द्वारा जारी किए गए 100 रुपये के सभी नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे।