इस्लामाबाद: भारतीय वायुसेना के बमवर्षक विमानों द्वारा खैबर पख्तूनवा में आतंकी ठिकानों पर बमबारी से तिलमिलाए पाकिस्तान ने संकल्प लिया कि भारत के ‘‘गैरजरूरी आक्रामकता’’ का जवाब वह ‘‘अपने पसंद के स्थान और समय’’पर देगा। पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में भारतीय हवाई हमले के कुछ घंटे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की विशेष बैठक में प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों से किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। नयी दिल्ली में अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारत ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बम से हमला कर उसे नष्ट कर दिया। हमले में ‘‘काफी संख्या में’’ आतंकवादी, प्रशिक्षक और वरिष्ठ कमांडर मारे गए।

इस सिलसिले में पाकिस्तान सेना की तरफ से प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर सबके सामने आए। पहले तो वो ये मानने से इंकार करते रहे कि भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। लेकिन कुछ देर के बाद कहा कि उचित समय आने पर हम उचित तरीके के भारतीय कार्रवाई का जवाब देंगे।लेकिन इसके साथ ही ये भी कहा कि भारतीय सेना की तरफ से बेवकूफी की गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना पूरी तरह तैयार थी। लेकिन अंधेरे की वजह से कार्रवाई नहीं कर सकी। ये बात अलग है कि अगर भारत की तरफ से दोबारा कोई कार्रवाई होती है तो पाकिस्तान उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।