नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विमानों ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया. इस इलाक़े में मौजूद लोगों ने भारतीय वायु सेना के हमले की तस्दीक करते हुए कहा , काफ़ी ख़ौफनाक हमला था जिससे सोए लोगों की नींद टूट गई.

जाबा टॉप बालाकोट निवासी मोहम्मद आदिल ने बीबीसी हिंदी न्यूज़ को बताया कि धमाके इतने तेज़ थे कि जैसे कोई ज़लज़ला आ गया हो. उन्होंने कहा, "सुबह तीन बजे का टाइम था, आई. ऐसा लगा ज़लज़ला आया हो. हम रातभर नहीं सोए. पांच-दस मिनट बाद हमें पता चला कि धमाका हुआ है." आदिल ने बताया कि पांच धमाके एक ही समय हुए और कई ज़ख़्मी हो गए. फिर कुछ देर बाद आवाज़ आनी बंद हो गई. "सुबह हम देखने उस जगह गए जहां धमाके हुए थे, वहां बड़े गड्ढे हो गए थे. कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. एक व्यक्ति ज़ख़्मी भी दिखा."

बालाकोट के एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी वाजिद शाह ने बताया कि उन्होंने भी धमाके की आवाज़ सुनी. उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे कि कोई राइफ़ल से फ़ायर कर रहा हो. तीन बार धमाके की आवाज़ सुनाई दी, फिर ख़ामोशी छा गई."