लखनऊ: डाबर इंडिया लिमिटेड कुम्भ मेले में अपने परिवार से बिछड़ने वाले बच्चों की मदद के लिए एक अनूठा अभियान "रिश्ते मज़बूत, बंधन अटूट' चला रहा है, यह अभियान कुम्भ में श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में आने वाले बच्चों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जिसमें मेला क्षेत्र में आने बच्चों को मुफ्त में एक यूनिक आईडी जारी किया जाता है जो माता पिता से बिछड़ने की स्थिति में बच्चो को आसानी से खोजने में मदद करता है |

लखनऊ में आज एक पत्रकार वार्ता में डाबर इंडिया लिमिटेड के हेड कंज़्यूमर एक्टिवेशन सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा, हम अपने इस अभियान के माध्यम से कुम्भ मेले में एक सामजिक कार्य का हिस्सा बने हैं जो अपने आप में अनूठा है | यह अभियान कुम्भ मेले में परिवार संग आने वाले लोगों को तनाव मुक्त रखता है| इस अभियान के तहत कुम्भ मेले में बालों और दांतों के स्वास्थ्य में आयुर्वेद के फायदों के बारे में जागरूकता फ़ैलाने का प्रयास भी किया जा रहा है |