नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर विदेशों का समर्थन मांगने पर शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर देखने की बजाय खुद लड़ना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक आर्टिकल में लिखा है कि केंद्र की मोदी सरकार को अमेरिका या यूरोपीय देशों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

सामना में शिवसेना ने भारतीय सेना के बयान का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमें समर्थन के लिये अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर देखने के बजाय अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी।

वहीं दूसरी तरफ पुलवामा आतंकी हमले पर 7 दिन बाद कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब हमले की खबर आई तो उस समय पीएम जिम कॉर्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उनकी यह शूटिंग देर शाम तक चली। वहीं भाजपा को शहीदों पर राजनीति करना का भी आरोप लगाया।