नई दिल्ली: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है। अब जम्मू से श्रीनगर जाने वाले जवान हवाई सफर के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाएंगे। यह फैसला जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें सीआरपीएफ के लगभग 42 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल पैदा हो चुका है। केंद्र सरकार पर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए। इसके बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने जवानों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया

14 फरवरी की दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों भरी कार से टक्कर मार दी। आतंकवादी ने जिस बस में सीधी टक्कर मारी उसमें 42 जवान सवार थे। इस बस में सवार सभी जवानों की मौत हो गयी।

इस हमले में सीआरपीएफ की चार बसों को ज्यादा नुकसान पहुंचा। सीआरपीएफ के काफिले में करीब 70 बसें थीं जिनमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे। कार से हमले के बाद अन्य आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर गोलीबारी की जिसमें 40 से ज्यादा जवान घायल हो गये।