हरदोई: लक्ष्य की हरदोई टीम द्वारा बहुजन एकता भीम सम्मलेन का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई तहसील संडीला के गांव काशीपुर बहेरिया में किया गया। जिसमे आस पास के कई गाँवो के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जिसका नेतृत्व लक्ष्य की महिला कमांडरों ने किया और इससे यह प्रतीत होता है कि अगर बहुजन समाज की महिलाए ठान ले तो बहुजन समाज को जागरूक होने में अधिक समय नहीं लगेगा |

लक्ष्य कमांडरों के तेवरों को देखकर लगता है कि वो बहुजन में सामाजिक क्रांति ला कर ही रहेंगी उनके कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा देश में होने लगी है, लक्ष्य की ये महिला कमांडर घर घर, मोहल्ले मोहल्ले व् गांव गांव जाकर बहुजन समाज को जागरूक करने में लगी है और उनके अधिकारों के लिए सड़को पर भी उतरती है| इस भीम सम्मलेन में जुटी भीड़ विशेषतौर से महिलाये यह दर्शाती है कि बहुजन समाज में लक्ष्य की महिला कमांडरों को सुनने का रुझान तेजी के साथ बढ़ रहा है | जागरूकता से ही बहुजन समाज स्वभिमानी हो सकता है और इसीलिए देशभर में लक्ष्य की टीमें बहुजन समाज को जागरूक करने में लगी है ताकि बहुजन समाज की जड़े मजबूत हो सके और वो अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ सके | यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व मुन्नी बौद्ध ने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों के लिए अपनी जड़ो को मजबूत करना होगा और वह मात्र जागरूकता से ही सम्भव है| उन्होंने महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बच्चो की शिक्षा पर जोर दे व् अंधविस्वास का त्याग करे तभी विकास सम्भव है | उन्होंने शोषण के खिलाफ आवाज उठानी की भी बात कही |

लक्ष्य कमांडर चेतना राव व् विजय लक्ष्मी गौतम ने बहुजन समाज की एकता पर बोलते हुए कहा कि एकता के बल पर ही हम लोग अपना विकास का मार्ग प्राप्त कर सकते है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि हमें छोटी छोटी बातो से होने वाले मतभेदों से बचना चाहिए ताकि दूषित मानशिकता वाले लोग हमें कमजोर करके अपना उल्लू सिद्ध न कर सके |

लक्ष्य कमांडर एडवोकेट लक्ष्मी गौतम, मालती कुरील व लाजो कौशल ने नशे पर बोलते हुए उसके दुष्परिणाम की विस्तार से चर्चा की और बहुजन समाज को उससे बचने की सलाह भी दी | लक्ष्य कमांडर राज कुमारी कौशल, सुनीता राज बौद्ध ने सामाजिक कुरूतियो से होने वाली हानियों को गीत के माध्यम से समझाया और महापुरुषों के बलिदान को भी याद किया |

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, मधु सिंह व् सावित्री बौद्ध ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर जोर दिया और बताया कि तथागत के मार्ग में स्पष्टता है जिससे मनुष्य अपना मार्ग आसानी से तय कर सकता है उनके बताये मार्ग में कोई भी ब्रहम नहीं है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि अंधविस्वास से बचे और वैज्ञानिक तथा विस्तृत सोच रखे तभी जाकर बहुजन समाज का भला हो सकता है |

लक्ष्य के सलाहकार एम्. एल. आर्या ने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगो में दिन प्रति दिन भीम चर्चा होनी चाहिए ताकि हजारो वर्षो की बीमारी से निजात मिल सके |

लक्ष्य कमांडर ए. के. आनंद, अखिलेश गौतम, सुनील गौतम व् डॉ यशवीर गौतम ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि वो लक्ष्य द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक आंदोलन में जुड़कर समाज को मजबूती प्रदान करे |