भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में भयानक आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के लिए विशेष पहल की घोषणा की। सीआरपीएफ के सभी जवान डिफेंस सैलरी पैकेज के तहत बैंक के ग्राहक थे। उक्त पैकेज के तहत, बैंक द्वारा प्रत्येक रक्षाकर्मी को 30 लाख रु. का बीमा दिया जाता है। बैंक द्वारा शहीद जवानों के निकट संबंधियों को बीमा राशि शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु कदम उठाये जा रहे हैं। 23 जवानों ने एसबीआई से लोन भी लिया था, और बैंक ने सभी बकाया लोन को तुरंत प्रभाव से माफ करने का निर्णय लिया है।

एसबीआई के कर्मचारियों ने राष्ट्र हित के किसी भी कार्य को समर्थन देते हुए बीते समय में हमेशा ही अपनी सहृदयता प्रदर्शित की है। इस बार भी, बैंक ने अपने सभी कर्मचारियों से स्वेच्छापूर्वक भारत सरकार के गृह मंत्रालय के समर्पित पोर्टल – भारत के वीर के जरिए दान देने की अपील की है। एसबीआई द्वारा नागरिकों को इस हेतु योगदान देने के लिए 3 विकल्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं; बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक में भुगतान/अंतरण खण्ड के भीतर बने डेडिकेटेड उप-विकल्प के जरिए दानस्वरूप पैसा दे सकते हैं। बैंक ने इस पहल हेतु यूपीआई हैंडल भारत के वीर भी बनाया है, जिससे लोग आसानी से अपना आर्थिक योगदान दे सकते हैं। भीम यूपीआई एप्लिकेशन पर क्यूआर कोड को स्कैन कर भी योगदान दिया जा सकता है। एसबीआई के चेयरमैन, रजनीश कुमार ने कहा, ‘‘हमारे देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात सैनिकों के जीवन के बलिदान को देखकर बहुत ही कष्ट और दुख हो रहा है। दुःख की इस घड़ी में, हमारी संवेदनाएं हमारे दिलेर बहादुरों के परिवारों के साथ है।’’उन्होंने आगे कहा, ‘‘बैंक द्वारा उठाये गये ये कदम उन परिवारों के प्रति हमारी छोटी सी श्रद्धांजलि है जिन्हें अपूरणीय क्षति हुई है।’’