नई दिल्ली: उरी अटैक के बाद जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी, 2019) को सबसे बड़ा हमला हो गया। घटना के दौरान कम से कम 30 जवान शहीद हो गए। 20 सालों में इसे सबसे बड़ा आतंकी हमला हमला बताया जा रहा है। साथ ही साल 2019 के सबसे बड़े हमले के रूप में इसे देखा जा रहा है।

आतंकियों ने इस हमले के दौरान 350 किलोग्राम विस्फोटक के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस में जोरदार टक्कर मारी थी। बता दें कि उरी के वक्त 23 जवानों ने देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए थे।