नई दिल्ली: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक 6 मंजिला इमारत गिरने की खबर आ रही है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। यह हादसा एक अपार्टमेंट की इमारत गिरने से हुआ है।

बता दें कि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। इस इमारत में 43 लोग रह रहे थे। फिलहाल, घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है।

गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने मीडिया के सामने जानकारी दी है। मरने वालों की संख्या 21 हो गई है और 14 लोग घायल हैं। इस घटना के बाद राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बयान दिया है। राष्ट्रपति ने कहा कि इस घटना से हमें सीख लेनी चाहिए। आगे कहा कि हमारे पास इस घटना से सीखने के लिए कई चीजें हैं।