नई दिल्ली: लंबे समय से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से अपना इलाज कराकर वापस देश लौट आए हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘वापस आकर खुश हूं.’

मध्य जनवरी में कैबिनेट में बदलाव करते हुए कार्यवाहक वित्र मंत्री पीयूष गोयल को बनाया गया था और अरुण जेटली को बिना पोर्टफोलियो के मंत्री पद पर बने रहने दिया गया था. वे एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल में आखिरी बार बजट पेश करने वाले थे. अगर अरुण जेटली बजट पेश करते तो यह उनका छठा बजट होता.

वित्र मंत्री की अनुपस्थिति में रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने 1 अंतरिम बजट पेश किया था. अरुण जेटली हालांकि भारत की राजनीति पर नजर बनाए हुए थे. वे सोशल मीडिया पर ब्लॉगिंग के जरिए लगातार टिप्पणियां कर रहे थे. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की थी.