लखनऊ: शहरी गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने वाली केन्द्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय मिशन-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के लाभ सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचाने के लिये देश भर में शहरी समृद्धि उत्सव आरंभ हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीतापुर रोड स्थित बोरा पाॅलीक्लीनिक में डूडा द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल लोगों को जागरूक करने का काम किया। छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी रैली का मुख्य उद्देश्य शहरों में रहने वाले गरीब समुदायों में डीएवाई-एनयूएलएम के बारे में जागरूकता फैलाने के संबंध में है।

बोरा पाॅलीक्लीनिक के मुख्य कार्यवाहक ऋिषभ राज सिंह ने बताया कि शहरी समृद्धि उत्सव के माध्यम से शहरों के स्व सहायता समूहों के सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर की सरकारी योजनाओं अर्थात जनधन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन से जोड़ा जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अंजनी सिंह, अंकित वर्मा, दिनेश तिवारी, सचिन कुमार, ज्योति सिंह, दृष्टि सिंह, तान्या श्रीवास्तव, रागिनी शुक्ला, सुभाष मौर्या, आशीष शुक्ला सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।