श्रेणियाँ: देश

‘ये महागठबंधन नहीं महामिलावट है’

लोकसभा में विपक्ष की एकजुटता पर पीएम मोदी का हमला

नई दिल्ली: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जम कर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि लोग मिलावटी सरकार के कारनामे तो देख चुके हैं, लेकिन अब तो महामिलावट की तैयारी की जा रही है. पीएम मोदी का इशारा महागठबंधन की तरफ था.

राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने सदन को करीब 1 घंटे 40 मिनट तक संबोधित किया. इसे पीएम मोदी का सबसे लंबा भाषण माना जा रहा है. इससे पहले पिछले साल राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने 1 घंटे 31 मिनट का भाषण दिया था.

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ''2014 में 30 साल के बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी है और देश अनुभव करता है जब मिलावटी सरकार होती है, तब क्या हाल होता है. अब तो महामिलावट आने वाला है. पूर्ण बहुमत वाली सरकार होती है, तो कितने निर्णय कर सकती है, कितनी गति से आगे बढ़ सकती हैं.''

अगले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए पिछले कुछ महीनों से विपक्ष एकजुट होने की कोशिशें कर रहा है. इसी के तहत दो हफ्ते पहले कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली की थी.

रैली का मकसद था मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता दिखाना. इस रैली में आम लोगों की भारी भीड़ तो थी ही, साथ ही अलग-अलग पार्टी के नेताओं का जमावड़ा भी था. इस मौके पर ममता बनर्जी ने कहा था कि मोदी सरकार की ‘एक्सपायरी डेट’ खत्म हो गई है.

गुरुवार को मोदी ने लोकसभा में ममता की इस रैली का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, ''महामिलावट यहां पहुंचने वाले नहीं हैं. आप कोलकाता में इकट्ठा करो. देख लो ये महामिलावट का हाल देखो. केरल में मुंह नहीं देख पाएंगे एक दूसरे का.''

पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, '' ये महामिलावट का नेत़त्व करने वालों को उत्तर प्रदेश में निकाल दिया.'' पीएम का इशारा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की तरफ था. लोकसभा चुनाव के लिए SP और BSP ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया है. इन दोनों दलों ने कांग्रेस को इस गठबंधन से बाहर रखा है. अब कांग्रेस इस गठबंधन के खिलाफ अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि आज कल समाज में लोग मिलावट से दूर रहते हैं. उन्होंने कहा, ''अब तो जो हेल्थ कॉन्शियस सोसाइटी है वो भी मिलावट से दूर रहते हैं. हेल्दी डमोक्रेसी भी महामिलावट से दूर रहने वाले हैं.''

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024