लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में एक रैली को फोन से संबोधित किया। दरअसल योगी आदित्यनाथ की आज बालुरघाट में एक रैली प्रस्तावित थी लेकिन अंतिम समय पर ममता बनर्जी सरकार ने योगी के हेलीकॉप्टर लैंडिग की इजाजत नहीं देने के साथ-साथ रैली की भी इजाजत नहीं दी। जिसके बाद योगी ने फोन पर रैली को संबोधित किया।

ममता बनर्जी सरकार और तृणमूल कांग्रेस को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जनविरोधी और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को बढ़ावा देने वाली सरकार भाजपा से घबरा गई है, इसीलिए पहले अमित शाह की रथ यात्रा को रोका और अब मुझे रोक रहे हैं। बंगाल में लगातार लोकतंत्र को दबाया जा रहा है। कैसे सरेआम चुनाव लड़ने वाले विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को कैसे बंधक बनाया जाता है, निर्मम हत्या की जाती है, यह तांडव ममता सरकार में पश्चिम बंगाल में लगातार दिखाई दे रहा है।'

रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, 'ममता बनर्जी ने शुरू से ही भाजपा के 'लोकतंत्र बचाओ' आंदोलन का विरोध किया है। अमित शाह को इस पहल को शुरू करने के लिए वहां जाना था,लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे रोक दिया। आज बालुरघाट और रायगंज में मेरी रैलियां थीं, लेकिन उन्होंने हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी। इसलिए टेलीफोन के माध्यम से रैली को संबोधित करना पड़ा।'

इससे पहले योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाज़त नहीं दी जिस वजह से उनकी बालुरघाट में होने वाली एक रैली रद्द हो गई।