श्रेणियाँ: खेल

नवाबों के शहर में होगा हैंडबॉल खिलाडियों का जमावड़ा

35वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप नौ फरवरी से, मेजबान यूपी सहित 30 राज्यों की टीमें लेंगी भाग

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में आगामी 9 फरवरी से देश भर के हैंडबाल खिलाड़ी 35वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे| प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 30 राज्यों की टीमें अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगी।

हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले नौ फरवरी से 13 फरवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। इस बारे में एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सुधीर एम बोबडे (आईएएस, अध्यक्ष यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) और हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि इस चैंपियनशिप की मेजबानी हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन को आवंटित की है। इसके सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गयी है तथा हमने इसके लिए कमर कस ली है।

श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि हमारे लिए यह गर्व करने की बात है कि यहां राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप होगी। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप में कई राज्यों की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी। हम इसकी मेजबानी में कोई कसर नहीं छोडेंग़े। उन्होंने बताया कि गाजियबाद में हुए चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में साई विजेता और दिल्ली की टीम उपविजेता रही थी।

अध्यक्ष सुधीर एम बोबडे ने बताया चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहा है। उत्तर प्रदेश टीम का चयन आठ फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि हमारी यह भी योजना है कि जल्द ही हैण्डबॉल खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाए। इस दिशा में काम चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही इस लीग के आयोजन को अमली जामा पहना दिया जाएगा।

श्री जितेंद्र सिंह बब्लू (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) ने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान हैण्डबॉल में देश का नाम रोशन करने वाले इंटरनेशनल हैण्डबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसमें पिछले साल भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर सैयद रफत (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) ने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था केडी सिंह बाबू स्टेडियम की डारमेट्री और रेफरियों व टीम आफिशियल के ठहरने की व्यवस्था होटलो में की गई है।

इस अवसर पर नवीन दास (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन), विनय सिंह (संयुक्त सचिव, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन), और प्रदीप राय (कोआर्डिनेटर, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) भी मौजूद थे।

चैंपियनशिप के मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह व शाम के सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। चैंपियनशिप के मैचों के कार्यक्रम का निर्धारण आठ फरवरी को होगा।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024