प्रस्पा की पहली कार्यकारिणी में बुआ और बबुआ के मिलान को बेमेल बताया

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने सपा बसपा गठबंधन को बेमेल बताते हुये उस पर तीखा वार किया है। उसने कहा है कि वह तथाकथित समाजवादी धारा की पार्टियों की घोरस्वार्थवश बेमेल समझौते करने वाले दलों की निंदा करती है। ऐसे लोगों ने समाजवादी प्रतीकों को सिर्फ वोट के लिए बंधुआ बना दिया है।

मंगलवार को पार्टी की पहली कार्यकारिणी बैठक में पास राजनीतिक प्रस्ताव में यह बात साफ तौर पर कही गई। पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि बेमेल गठबंधन है, सच तो यह है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने कभी समाजवादियों का सम्मान नहीं किया बल्कि बसपा सरकार में तो उनपर भयानक जुल्म ढाए गए । उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वार्थहित में लिया गया फैसला है जिसका नतीजा चुनावी परिणाम में देखने को मिल जायेगा । भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि इन लोगों को जनता नकार चुकी है, भाजपा सरकार व मोदी का इकबाल मर चुका है । भाइयों-बहनों बोलने वाले नरेन्द्र मोदी को कोई नहीं सुनना चाहता। उन्होंने आगे कहा कि आज देश विषम परिस्थितिओं से गुजर रहा है । आज के समय में किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, युवा, महिलाएं, व्यवसायी सभी दुखी हैं । इनकी परेशानी कोई सुनने वाला नहीं है । राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर आने के बजाय बंगलों की राजनीति कर रही हैं । हम समाजवादी लोग हैं, हमने आंदोलन कर हमेशा खुद को साबित किया है। संघर्ष के दम पर हमने सरकारें बदली हैं और सत्ता में भी आये हैं ।

पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि हमारे ऊपर हमले भी बहुत हुए हैं लेकिन हमें घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि जनता हमारे साथ है । हमने 3 महीने से कम समय में जिस तरह का संगठन खड़ा किया है वह ऐतिहासिक है । भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि इन लोगों को जनता नकार चुकी है, सभी दुखी हैं । हम समाजवादी लोग हैं, हमने आंदोलन कर हमेशा खुद को साबित किया है। संघर्ष के दम पर हमने सरकारें बदली हैं और सत्ता में भी आये हैं । बैठक के अंत में पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडिस के निधन पर 2 मिनट का मौन रख शोक मनाया गया।

प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयदा शादाब फातिमा, प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल लोधी, पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ला, महासचिव रामनरेश मिनी, प्रमुख महासचिव वीर पाल सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष फरहत हसन खां, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार बेरिया, मुख्य प्रवक्ता डॉ सीपी राय, प्रसपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र, आदि लोग उपस्थित थे।

विवादित भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना न होने पाए राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि किसी भी कीमत पर विवादित भूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना नहीं होनी चाहिए, क्योंकि अब तक बातचीत और आपसी सहमति का कोई नतीजा नहीं निकला, ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार होना चाहिए । जिस लोकतंत्र ने नरेन्द्र मोदी को सत्ता दिलाई, मोदी सरकार उसी लोकतंत्र के खतरा बन गई है।