श्रेणियाँ: लखनऊ

भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड की पशु उपचार सेवा ‘संजीवनी’ अब यूपी में भी

एनबीएफसी-एमएफआई, भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में अपनी सीएसआर पहल ‘संजीवनी’ सोमवार को शुरू की। परियोजना के पहले चरण में, तीन जिलों – लखनऊ, वाराणसी और चंदौली में अब कार्य चालू हो चुका है। दूसरे चरण में, इसका विस्तार बुलंदशहर और मथुरा में किया जायेगा। ‘संजीवनी’ के जरिए घर-घर पहुंचने का एप्रोच अपनाया गया है, जहां दूरदराज का कोई भी ग्रामीण किसान टोल-फ्री नंबर पर काॅल कर, अपने घर पर ही पशुओं के उपचार की सुविधा हासिल कर सकते हैं। घर तक गुणवत्तापरक उपचार की सुविधा को लाने वाले, संजीवनी का उद्देश्य पशुओं को निकटतक उपचार केंद्र तक ले जाने और दवाओं के लिए किसानों पर आने वाले खर्च के बोझ को कम करना है। संजीवनी, सरकार और/या संबंधित संगठनों के सहयोग से बीमारी हेतु उपचार, आपातकालीन देखभाल एवं पोषण उपलब्ध कराता है। जिन क्षेत्रों में सेवा प्रदान की जा रही है, उन क्षेत्रों का कोई भी किसान टोल-फ्री नंबर (उत्तर प्रदेश के लिए 1800-200-2016) पर काॅल कर सकता है, और किसान के घर पर मामूली शुल्क पर निर्धारित समय-सीमा के भीतर चिकित्सकों, प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। हालांकि, जटिल बीमारी वाले पशुओं के लिए, किसानों को अत्यावश्यक दवाएं निःशुल्क दी जायेंगी। उत्तर प्रदेश में, संजीवनी को प्रादेशिक कोआॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन (पीसीडीएफ), पशुपालन विभाग और उत्तर प्रदेश लाइवस्टाॅक डेवलपमेंट बोर्ड (यूपीएलडीबी) समर्थन प्राप्त है। चरणशः विस्तार के क्रम में, ये सेवाएं पांच जिलों में उपलब्ध होंगी; उक्त पांच जिलों में 4,054 गांव हैं और 36.4 पशु हैं। किसान पंजीकरण शुल्क के रूप में प्रति विजिट प्रति पशु 100 रु. (और कर) का भुगतान कर सेवा का लाभ ले सकते हैं। डाॅ. सुधीर एम बोबडे, आईएएस, प्रधान सचिव, डेयरी डेवलपमेंट एवं एनिमल हस्बैंड्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा, ‘‘इन पांच जिलों में सफलतापूर्वक संजीवनी के क्रियान्वयन के बाद, हमें उम्मीद है कि हम इसे उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी पहुंचायेंगे। यह प्रोजेक्ट किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक है, और आगे, हम कई अन्य सेवाएं भी शामिल करेंगे, जैसे-आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन (एआई) और पीसीडीएफ किसानों के लिए सब्सिडी।’’‘संजीवनी’ ने पीडीएफ मुख्यालय, लखनऊ में केंद्रीयकृत काॅलसेंटर स्थापित किया है और इसने पांच जिलों में 21 पशुधन संजीवनी सेंटर्स स्थापित किये हैं। भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड द्वारा 25 पशु-चिकित्सकों, 25 पैरा-वेट्स एवं 10 काॅल सेंटर एक्जीक्यूटिव्स की टीम तैनात की जायेगी।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024