बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार पर फिर संकट मंडरा रहा है। कांग्रेस विधायकों से बयानों से नाराज कुमारस्वामी ने सीएम पद छोड़ने तक की धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक हद पार कर रहे हैं। इससे पहले कर्नाटक की सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर ने सिद्धारमैया को अपना मुख्यमंत्री कहा था। उन्होंने कुमारस्वामी सरकार में कोई विकास नहीं होने की बात कही। मंत्री सी पुत्तरंगा शेट्टी ने भी कहा, 'आप जो भी कहें, सिर्फ सिद्धारमैया ही मेरे मुख्यमंत्री हैं… मैं किसी और को उस पद पर कल्पना नहीं कर सकता।'

कांग्रेस विधायकों के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारस्वामी ने कहा, 'कांग्रेस नेताओं को इन मुद्दों पर विचार करना होगा। अगर वे यही सब जारी रखना चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। वे लोग हद पार कर रहे हैं। इससे उन्हें ही नुकसान होगा।'

कुमारस्वामी की पद छोड़ने की धमकी के बाद कांग्रेस में भी खलबली मच गई है। कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा, 'कांग्रेस विधायकों ने सिद्धारमैया को सिर्फ अपना नेता कहा है।' उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को अच्छा कहने में क्या गलत है। हम कुमारस्वामी के काम-काज से खुश हैं।