श्रेणियाँ: कारोबार

निसान ने लॉन्च की नई SUV किक्स

लखनऊ: निसान इंडिया ने बिल्कुल नई 2019 निसान किक्स SUV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.55 लाख रुपए रखी गई है जो कार के टॉप मॉडल के लिए 14.65 लाख रुपए तक जाती है. जहां कार के पेट्रोल बेस वेरिएंट्स एक्सएल और एक्सवी की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 9.55 लाख रुपए और 10.95 लाख रुपए है, वहीं निसान किक्स के डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.85 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल के लिए 14.64 लाख रुपए तक जाती है. निसान ने जहां कार के टॉप मॉडल के साथ बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं, वहीं किक्स SUV के बेस वेरिएंट को सामान्य रूप से कई हाईटेक फीचर्स से लैस किया गया है. इनमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स और एबीएस जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं.

लखनऊ में नई SUV को लांच करते हुए निसान के वाईस प्रेजिडेंट और हेड ऑफ़ कम्युनिकेशन्स, कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड सीएसआर अभिषेक महापात्रा ने पत्रकारों से निसान किक्स के बारे में बात करते हुए बताया कि निसान इंडिया ने बिल्कुल नई SUV के अगले हिस्से में कंपनी की सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल लगाई है और SUV में लगे बड़े आकार के स्वैप्टबैक हैडलैंप्स के साथ पैने बूमरैंग आकार के LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं. किक्स के बेस वेरिएंट के साथ सामान्य तौर पर कई हाईटैक फीचर्स मुहैया कराए गए हैं और SUV को 4 वेरिएंट्स – XL, XV, XV प्री और XV प्री (O) में उपलब्ध कराया गया है जो डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में आती है.

कार का बेहतर आकार का बंपर LED फॉगलैंप्स से लैस है. जहां भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली निसान किक्स को कंपनी के चेन्नई स्थित निसान डिज़ाइन सेंटर में डेवेपल किया गया है, वहीं इस कार का उत्पादन रेनॉ और निसान के संयुक्त मालिकाना हक वाले प्लांट में किया जा रहा है. निसान किक्स SUV का मुकाबला ह्यूंदैई क्रेटा और रेनॉ डस्टर जैसी सैगमेंट की बाकी SUV के साथ होगा. किक्स में निसान ने ट्विन-5-स्पोक अलॉय व्हील्स देने के साथ कंट्रास्ट के साथ झुकती हुई रूफ दी है. कार का पिछला हिस्सा एलईडी टेललैंप्स के साथ आता है और अच्छे डिज़ाइन का टेलगेट और दमदार बंपर इसे और ज़्यादा आकर्षक बनाते हैं.

इंजन की बात करें तो भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई निसान किक्स SUV को डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इंजन निसान की कॉम्पैक्ट SUV टेरेनो लिया गया है जो भारत में पहले से बिक रही है. SUV में लगा 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 104 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कार में 1.5-लीटर ऑयल बर्नर इंजन लगा है जो 108 bhp पावर और 240 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. निसान टेरेनो के इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. टेरेनो से विपरीत निसान इंडिया ने बिल्कुल नई किक्स एसयूवी के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध नहीं कराया है. बता दें कि निसान ने नई 2019 किक्स के साथ 3 साल की वॉरंटी और 3 साल का 24*7 रोड असिस्टेंस उपलब्ध कराया है.

लखनऊ में चिनहट रोड पर निसान के शो रूम में नई SUV निसान किक्स को अभिषेक महापात्रा के साथ डायरेक्टर निसान ड्रीम सुमित अग्रवाल ने लांच किया |

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024