सिलवासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महागठबंधन को लेकर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने गुजरात के सिलवासा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये महागठबंधन सिर्फ मोदी के खिलाफ ही नहीं, ये देश की जनता के खिलाफ हैं। कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहें है और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विपक्षी दलों के नेताओं के जमावड़े पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ये लोग डर गए हैं। उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में भाजपा का केवल एक विधायक हैं लेकिन वहां भाजपा के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं।'

इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नाम की जगह काम पर ध्यान दिया हैं। इससे साफ पता चलता हैं कि हमारी नीयत देश के विकास की हैं एक परिवार के विकास की नहीं।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र से चल रही केंद्र सरकार विकास की पंच धारा के लिए पूरी तरह समर्पित है। बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई जन-जन की सुनवाई हमारे लिए विकास का राजमार्ग है।'