नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप है. यह फोन ट्विलाइट गोल्ड, ब्लू और ब्राइट ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी बिक्री 15 जनवरी से शुरू होगी. आइए जानते हैं क्या हैं फोन की कीमत और फीचर्स.

अगर इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो चीन में कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन यानी 10,300 रुपये तय की है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दो वैरिएंट 3GB+32GB और 4GB+64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,199 युआन और 1,399 युआन यानी 12,400 रुपये और 14,500 रुपये है.

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. यह फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आएगा. फोन MIUI 9 आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर रन करेगा. इसके अलावा इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसे 3GB RAM, 4GB RAM और 6GB RAM के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा इसमें 32GB और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसका पहला कैमरा 48 मेगाापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक है. यह 4G VoLTE फोन है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ और Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac जैसे फीचर्स शामिल है.