लखनऊ: गैरलाभकारी सिविल सोसाइटी संस्था एवोक इंडिया फाउंडेशन ने वित्तीय जागरुकता के विषय पर विकास भवन में आज संगोष्ठी का आयोजन किया| संगोष्ठी का उद्घाटन मनीष बसंल सीडीओ जी के द्वारा संपन्न हुआ तथा सभी का स्वागत प्रशासनिक अधिकारी शशिकान्त श्रीवास्तव ने किया।

एवोक इंडिया फाउंडेशन के द्वारा विकास भवन में कार्यरत सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए वित्तीय साक्षरता विषय पर लगभग 60 मिनट का सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र के अन्तर्गत सभी को बचत , निवेश के साधन व नियम , जोखिम , सावधानियां , टैक्स योजना एवं रिटार्यमेंट योजना इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी।

एवोक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्विवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि समाज के हर वर्ग को वित्तीय मामलों पर समझ विकसित करने की सख्त जरुरत है तथा इस संगोष्ठी में आय के साथ बचत तथा निवेश के लघु , मध्यम तथा दीर्घ अवधि के निवेश साधनों के बारे में जानकारी दी गई।