नई दिल्ली: पंजाब आम आदमी पार्टी (Punjab Aam Aadmi Party) नेता और सिख विरोधी दंगे के वकील हरविंदर सिंह फुलका (HS Phoolka) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर के जरिए गुरुवार को दी। इसके साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि वे अपना इस्ताफी ‘आप’ चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंप चुके हैं।

उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- “मैनें आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और केजरीवाल की जो यह इस्तीफा आज सौंप दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं इस्ताफा न दीं लेकिन मैं अड़ा रहा।”

वकील फुलका ने कहा कि वे शुक्रवार को दिल्ली में शाम चार बजे संवाददाता सम्मेलन कर अपने इस्तीफे के कारण बताएंगे। उन्होंने कहा- “मीडिया को नई दिल्ली में रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब पर शाम चार बजे मीडिया ब्रीफिंग कर आम आदमी पार्टी छोड़ने और आगे की योजना के बारे में बताऊंगा।”