श्रेणियाँ: खेल

अमला के बड़े शतक से दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत

आयरलैंड को 201 रन से हराया

कैनबरा : फार्म में लौटे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस के आक्रामक शतकों की मदद से रनों का पहाड़ लगाने के बाद काइल एबोट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के पूल बी मैच में मंगलवार को ‘जाइंट किलर’ आयरलैंड को 201 रन से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने एक बार फिर रन उगलते हुए चार विकेट पर 411 रन बना डाले जो विश्व कप के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में आयरलैंड की टीम 44 . 5 ओवर में 210 रन पर आउट हो गई।

पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सनसनी फैलाने वाली आयरलैंड के लिये सर्वाधिक 58 रन एंडी बालबर्नी ने बनाये जबकि केविन ओब्रायन ने 48 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिये एबोट ने ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मोर्नी मोर्कल को तीन और डेल स्टेन को दो विकेट मिले।

एक समय पर आयरलैंड ने पांच विकेट सिर्फ 48 रन पर गंवा दिये थे लेकिन बालबर्नी और केविन ओब्रायन ने छठे विकेट के लिये 81 रन जोड़कर टीम को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया । नौवें और दसवें नंबर पर जार्ज डाकरेल (25) और मैक्स सोरेंसेन (22) ने भी जीत के लिये दक्षिण अफ्रीका को इंतजार करने पर मजबूर किया।

इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अमला के 128 गेंद में 159 रन और फाफ डु प्लेसिस के 109 गेंद में 109 रन की मदद से यह स्कोर बनाया । दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 217 गेंद में 247 रन की साझेदारी की। अमला ने सबसे तेज 20 वनडे शतक (108 मैच में) पूरे किये।

दोनों बल्लेबाज तीन ओवर के भीतर आउट हो गए। डु प्लेसिस को केविन ओब्रायन ने बोल्ड किया जबकि अमला को स्पिनर एंडी मैकब्रायन ने पवेलियन भेजा। रिली रोसो ने 30 गेंद में नाबाद 61 और डेविड मिलर ने नाबाद 46 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी दस ओवरों में 131 रन जोड़े।

अमला और डु प्लेसिस के आने से पहले आयरलैंड का पलड़ा भारी था। तेज गेंदबाज जान मूनी ने पहले दो ओवर मैडन फेंके और किंटोन डि काक सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। आयरलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केविन ओब्रायन को अपनी पहली ही गेंद पर विकेट मिल जाता लेकिन अमला का कैच शार्ट मिडविकेट पर एड जायस ने छोड़ दिया। उस समय अमला ने सिर्फ 10 रन बनाये थे।

तेज गेंदबाज मैक्स सोरेंसेन के एक ओवर में 24 रन लेकर अमला ने दबाव हटाया। दूसरे पावरप्ले में अमला ने मूनी के एक ओवर में 26 रन बनाये । अमला ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ शतक 108वीं पारी में पूरा किया। भारत के विराट केाहली सबसे तेज 20 वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 133 मैचों में यह कारनामा किया।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024