उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरूष व महिला आट्या-पाट्या टीम घोषित
लखनऊ। आगामी चार से 6 जनवरी, 2019 तक बागलकोट (कर्नाटक) में होने वाली 33वीं पुरूष व 29वीं महिला राष्ट्रीय आट्या-पाट्या चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरूष टीम का कप्तान लखनऊ के घनश्याम सिंह को व महिला टीम का कप्तान शिवानी शर्मा को बनाया गया है।

चयनित टीम की घोषणा आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेंद्र यादव और उत्तर प्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल ने की। समारोह के मुख्य अतिथि श्री टीपी हवेलिया (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने टीम में चयनित खिलाड़ियों को किट व ट्रैक सूट प्रदान कर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। चयनित टीम एक जनवरी को बागलकोट के लिए रवाना होगी।
चयनित पुरूष व महिला टीम इस प्रकार हैंः-

पुरूष टीमः घनश्याम सिंह-कप्तान, आकाश जायसवाल, संदीप कुमार गौतम, हरे राम मौर्या, आदर्श शुक्ला, प्रणव अस्थाना (सभी लखनऊ), पवन कुमार पासवान, नवनीत कुमार पासवान (प्रतापगढ़), लक्ष्मण कुमार पासवान (बलिया), आकाश सिंह (चंदौली), कोचः पवन कुमार, मैनेजरः एमपी गुप्ता।

महिला टीमः शिवानी शर्मा-कप्तान, रितु सिंह, कामिनी सिंह, प्रीति शर्मा, गीतांजलि, साक्षी दीपांशु, मानसी श्रीवास्तव, मुस्कान कनौजिया, स्वाति पाण्डेय, महिमा वर्मा, दीक्षा सिंह, कविता (सभी लखनऊ), कोचः आशियां खातून, मैनेजरः दिलीप गुप्ता।