लखनऊ: लोन आपके हिसाब से तो गाड़ी भी आपके हिसाब से के आईडिया को सामने एचडीएफसी बैंक ने लखनऊ में कस्टम-फिट कार लोंस ‘आपके हिसाब से’ को आज लाॅन्च किया। इस नई पेशकश के तहत ग्राहक अब कम ईएमआई (पहले तीन सालों में स्टेप-अप ईएमआई के तहत 24 प्रतिशत और बैलून रिपेमेंट प्रोग्राम के तहत 30 प्रतिशत तक) पर कार खरीद सकेंगे। HDFC का यह नया प्रोडक्ट कारों की सभी श्रेणियों, स्टैंडर्ड से लेकर प्रीमियम तक उपलब्ध है |

इस अवसर पर संजीव कुमार, ब्रांच बैंकिंग हेड, उत्तरप्रदेश , एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि चाहे इंट्री लेवल का वाहन हो या फिर टाॅप श्रृंखला का, ग्राहकों को लोन के भुगतान में लचीलापन चाहिए होता है। इस अभियान के साथ वेतनभोगी, सरकारी कर्मचारी एवं बिज़नेसमैन अब अपने सपनों की कार खरीद सकते हैं। लाईफस्टाईल बैंक के रूप में हमारा प्रयास है कि हम अपने ग्राहकों के जीवन का हिस्सा बनकर उनके लिए उपयोगी बनें।

स्टेप-अप प्लान द्वारा ग्राहक अपनी कार लोन का रिपेमेंट पहले तीन सालों तक 24 प्रति शत कम ईएमआई पर कर सकते हैं, और इसके बाद ईएमआई बढ़ा सकते हैं। इसके द्वारा ग्राहक कम ईएमआई पर ज्यादा लोन ले सकते हैं।

7 सालों (84 महीनों) की अवधि के साथ 10 लाख रु. के कार लोन के मामले में स्टैंडर्ड ईएमआई: 16,620 रु.बनती है जबकि स्टेप-अप ईएमआई: 12,390 रु. इसके बाद प्रत्येक वर्ष EMI प्रतिशत की वृद्धि होती रहेगी | स्टेप-अप ईएमआई स्कीम 20 लाख तक के लोन पर उपलब्ध होगी |