146 रनों से जीती आस्ट्रेलिया, सीरीज बराबर

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 146 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत ने एडीलेड टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट में 31 रन से जीत दर्ज की थी। भारत के पास दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का अच्छा मौका था लेकिन टीम कामयाब नहीं हो सकी। 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पांचवें और आखिरी दिन लंच से पहले 140 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के बल्लेबाज पहली और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेल गए इस मैच के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हार की तरफ धकेल दिया था। अंतिम दिन पांच विकेट पर 112 रनों से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम 27 रन ही जोड़ सकी।

भारत को जीत के लिए बड़ी साझेदारियों की दरकार थी लेकिन कोई भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना सका। भारत ने पांचवें दिन हनुमा विहारी (28), ऋषभ पंत (30), उमेश यादव (2), इशांत शर्मा (0) और जसप्रीत बुमराह (0) के विकेट खोए। मोहम्मद शमी (0) नाबाद रहे। भारत की खस्ता हालत का अंजादा इससे लगाया जा सकता है कि उसके 5 बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की आधी टीम 100 रन से पहली ही पवेलियन लौट गई थी।ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे मैच में स्पिनर नाथन ल्यों ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कुल 8 विकेट झटके। वहीं, मिलेश स्टार्क ने 5, जोश हेजलवुड ने 4, और पैट कमिंस ने 3 विकेट अपने नाम किए।