लखनऊ: आईपीएल 2019 ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती भले ही हीरो साबित हुए हों मगर लखनऊ के हीरो तो यूपी रणजी टीम के कप्तान अक्षदीप नाथ रहे जिनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वाली RCB ने 3.60 करोड़ में खरीदा. वहीँ लखनऊ के ही ज़ीशान अंसारी को इस बार आईपीएल में जगह नहीं मिली| लेग स्पिनर ज़ीशान का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था | उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. तीसरे नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन रहे. सैम को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.20 करोड़ में खरीदा. चौथे नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी कॉलिन इंग्रम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा. शिवम दुबे को 5.0 करोड़ रुपये के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. युवराज सिंह को दूसरे राउंड में उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.

अक्षदीप नाथ जिनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी उन्हें RCB ने 3.60 करोड़ में खरीदा. तुषार देशपांडे 20 लाख रुपये के प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. चामा मिलिंद 20 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. ईशान पोरेल 20 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. रिव साई किशोर 20 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. जगदश सुचिथ 20 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. सौरभ तिवारी 50 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. ऋषि धवन 50 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. जेसन होल्डर 75 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. ल्यूक रॉन्की 75 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. डेल स्टेन 1.50 करोड़ बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे.

तुषार देशपांडे 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. मुरुगन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये में खरीदा. जलज सक्सेना को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा. शुभम रांजे को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. जीशान अंसारी 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. जो डेनली को केकेआर ने 1 करोड़ के साथ खरीदा. डेनियल क्रिस्टियन 1 करोड़ रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. केदार देवधर 20 साल के बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. संदीप वॉरियर 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. एश्टन टर्नर 50 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. तन्मय मिश्रा 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. बंडारू अय्प्पा को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. मन खान 20 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे.