लखनऊ: रक्तदान से जरूरतमंदों की मदद कर लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले रक्तदाताओं के इस पुनीत कार्य को सराहने हेतु सामाजिक संस्था "रक्तपूरक चैरिटेबल फाउंडेशन" द्वारा आज उर्दू अकादमी गोमती नगर में "रक्तपूरक सम्मान समारोह-2018 " का आयोजन किया गया। समारोह में रक्तपूरक परिवार के लगभग 82 लोगो को सम्मानित कर समाज के प्रति उनकी भावना को प्रोत्साहित किया गया।

संस्था के ट्रस्टी श्री बलराज ढिल्लन द्वारा रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवा हेतु संस्था को और मजबूत करने हेतु आवाहन किया गया ताकि रक्तदान के साथ साथ संस्था के और सामाजिक कार्य, प्रमुखता, रोटी और कपड़ा बैंक को जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक पहुँचाया जा सके।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति व आईएफ़डबल्यूजे के अध्यक्ष श्री के. विक्रम राव द्वारा संस्था के प्रयासों की सराहना की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, कॉर्पोरेट लॉयर, कानूनी व सामाजिक विश्लेषक श्री दिलीप यशवर्धन द्वारा रक्तदान को "मानवता का धर्म" कहते हुए जात-पात से ऊपर उठके सब धर्मों से सर्वोपरि माना व सभी बुद्धिजीवियो द्वारा "राष्ट धर्म" व "मानवता का धर्म" अपनाना विश्वशांति की जरूरत बताई गई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में हेल्पेज इंडिया के निदेशक व राज्य प्रमुख अशोक कुमार सिंह, डॉ उमंग खन्ना, मिसेज इंडिया-2017 गीतांजलि सिंह, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के प्रोफेसर देंजिल के साथ साथ तमाम गणमान्य अथिति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कॉरपोरेट लॉयर पारुल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।