नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री, इसके लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है. माना जा रहा था कि शनिवार को कांग्रेस सीएम के नाम की घोषणा कर देगी लेकिन एक बार फिर फैसला रविवार के लिए टाल दिया गया. जानकारी क‍े अनुसार रविवार को रायपुर में विधायक दल की बैठक होगी उसके बाद सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने बताया, 'रविवार को दोपहर 12 बजे एक बैठक होगी. तब हम छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री का नाम बताएंगे. राज्‍यपाल ने हमें 17 दिसंबर शाम 4:30 बजे का समय दिया है शपथग्रहण के लिए.'

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रदेश इकाई के चार वरिष्ठ नेताओं- टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरणदास महंत के साथ मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की. सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं, वहीं ताम्रध्वज साहू सबसे आगे हैं. हाालंकि, अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. इसी के साथ राज्य में भाजपा का 15 साल का शासन खत्म हो गया.