एमआई के होम स्टोर्स पर उपलब्ध कराएंगे वित्तीय विकल्प

भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती कंज्यूमर लेंडिंग टैक्नोलाॅजी कंपनी जेस्टमनी ने आज एमआई होम के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत श्याओमी प्रोडक्ट्स की खरीद के दौरान अपनी तरह का पहला कार्डरहित ईएमआई भुगतान विकल्प उपलब्ध होगा। जेस्टमनी का क्रेडिट सुविधा का यह अनूठा रूप अब एमआई होम स्टोर्स में सभी खरीदारों को पूरी तरह से भुगतान किए बिना, अपनी इच्छा सूची पूरी करने के लिए सक्षम करेगा। इसका अर्थ यह हुआ कि उपभोक्ता अब एक आसान और पारदर्शी ऑनलाइन ईएमआई भुगतान प्रणाली के माध्यम से अपनी खरीद की लागत को अगले कुछ महीनों में बांट सकते हैं। जेस्टमनी के इस इंटीग्रेटेड पेमेंट प्लेटफाॅर्म की सहायता से उपभोक्ता भारत में एमआई के 70 होम स्टोर्स के माध्यम से श्याओमी की व्यापक रेंज में से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे और अपनी सुविधानुसार 3, 6, 9 और 12 महीनों की अवधि में उसका भुगतान कर सकेंगे। इतना ही नहीं, एमआई होम स्टोर्स पर आने वाले खरीदार एक्सक्लूसिव जीरो प्रतिशत ईएमआई आॅफर का फायदा भी उठा सकते हैं, यह आॅफर श्याओमी के दूसरे सेल्स चैनल पर उपलब्ध नहीं है। जेस्टमनी डिजिटल ईएमआई से संबंधित अपनी सुपीरियर टैक्नोलाॅजी के साथ एमआई डाॅट काॅम पर भी एक्सक्लूसिव फाइनेंसिंग पार्टनर है। जेस्टमनी के को-फाउंडर और सीईओ लिजी चैपमैन ने कहा, ‘‘वित्तीय समावेशन के लिए जेस्टमनी की प्रतिबद्धता की ओर यह एक बड़ा कदम है। हमने बिजनेस के कई पहलुओं में श्याओमी के साथ साझेदारी की है और यह साझेदारी भारत में उपभोक्ताओं के वहन करने की समस्या को हल करने का एक और तरीका है।‘‘