लखनऊ:प्रदेश की राजधानी में SMR Cricket का दूसरा ट्रायल 6 जनवरी को होगा जिसमें से चयनित 20 खिलाड़ियों को पूरे साल फ्री में कोचिंग, फ्री में खेलने का सामान मुहैया कराया जाएगा इसमें चयनित खिलाड़ी को उसकी अकैडमी की फीस, उसके खेलने का सामान एसएमआर क्रिकेट की तरफ से मुहैया किया जाएगा इस कार्यक्रम के आयोजक एसएसजे समर ने बताया इस ट्रायल का मकसद उन सारे बच्चों तक जरूरी सामग्री पहुंचाना आवश्यक है जो इस महंगाई के दौर में अच्छा हुनर होने के बावजूद पैसों की दिक्कत से आगे नहीं आ पाते और अपना हुनर नहीं दिखा पाते ऐसे में जरूरत है कि उन लड़कों को सहयोग दिया जाए हमारी कोशिश ही है कि हम बच्चों तक जो जरूरी चीजें हैं वह पहुंचा सके,
इससे पहले नवंबर और दिसंबर में हुए ट्रायल में अब तक कुल 26 लोगों को यह सुविधाएं दी जा चुकी हैं 6 जनवरी को ट्रायल एसएमआर क्रिकेट एकेडमी देवा रोड पर सुबह 8:00 बजे से चालू होगा खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए वह www.smrcricket.com
9670811100 इस पर संपर्क कर सकते हैं खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए एक आधार कार्ड एक फोटो लाना आवश्यक है तथा व्हाइट किट में आना अनिवार्य है खिलाड़ियों के लिए दिन में भोजन की व्यवस्था परिसर की तरफ से रहेगी