बोले– सीना कितना भी चौड़ा क्यों ना हो सीने में ताकतवर दिल होना जरूरी है

नई दिल्ली: अयोध्या में एक बार फिर माहौल गर्म होता जा रहा है। आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचे और पहुँचते ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मंदिर बनाने के लिए हिम्मत चाहिए। सीना कितना भी चौड़ा क्यों ना हो सीने में ताकतवर दिल होना जरूरी है। कई महीने, कई साल बीत गए पर राम मंदिर का मुद्दा वैसे का वैसा ही है। जैसे नोटबंदी का निर्णय लिया था उसी प्रकार से ये निर्णय भी लिया जाना चाहिए। अब हिन्दू चुप नहीं रहेगा|

उन्होंने कहा कि राम मंदिर होने के बाद में वचन देता हूं रामभक्त बनके रामलला के दर्शन करने आऊंगा। हर हिन्दू की यही इच्छा है की मंदिर जल्द से जल्द बने, यदि आप राम मंदिर पर अध्यादेश लाने जा रहे हैं, तो शिवसेना निश्चित रूप से आपका समर्थन करेगी। मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं, मैं यहां राजनीती करने नहीं आया हूं। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमें आज मंदिर बनाने की तारीख चाहिए। पहले मंदिर कब बनाओगे वो बताओ, बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी। आज मुझे तारीख चाहिए।'

इससे पहले शिवसैनिकों से भरी दो ट्रेन अयोध्या पहुंच चुकी थीं। इसके अलावा कई आरएसएस कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के लोग भगवान शिव की ड्रेस में अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद द्वारा रविवार को धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। इससे अयोध्या एक सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इसे देखते हुए अयोध्या सुरक्षा के किले में तब्दील हो गया है। हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

अल्पसंख्यक समुदाय के डरे होने की खबरों के बीच सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है।