नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुए हमले में पुलिस ने हमलावरों का स्केच जारी किया है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़वाने पर 50 लाख के ईनाम की घोषणा की है। पंजाब मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमलावरों को पकड़वाने पर 50 लाख रुपये ईनाम की घोषणा की है।

जो भी व्यक्ति हमलावरों को पकड़वाने में मदद करेगा उसका नाम गुप्त रहेगा। पुलिस को सूचना 181 नंबर पर कॉल करके दी जा सकती है। आपको बता दें कि रविवार को पंजाब में अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड से हमला किया गया था।

इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 20 लोग घायल हो गए थे। धार्मिक डेरे में विस्फोटक फेंककर दो बाइक सवार फरार हो गए थे।