लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित इकाना क्रिकेट स्टेडियम अब अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार शाम मुहर लगा दी। इसी स्टेडियम में भारत और विंडीज के बीच 6 नवंबर को दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है। अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में लखनऊ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम निर्मित कराया था, इस स्टेडियम का नाम एकाना रखा गया था |

गौरतलब है कि गोमतीनगर का डॉ.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम जमींदोज कर स्मारक में मिला दिया गया। भारी विरोध पर मायावती सरकार ने इसी नाम से अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए गोमतीनगर विस्तार में जमीन अधिग्रहीत की। 2012 में माया सरकार चली गयी और समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीपीपी मॉडल पर एकाना नाम से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाया। अब मंगलवार को प्रदेश की योगी सरकार ने नाम बदलने के इस दौर में स्टेडियम का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कर दिया| यक़ीनन इस पर अब राजनीति होना लाज़मी है |