नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने बीते सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहन के बेटे कार्तिकेय चौहन पर पनामा घोटाले में शामिल होने आरोप लगाया।

जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजनीतिक भाषण में अपने बेटे का नाम घसीटे जाने पर नाराज हो गए। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ आज मानहानि का केस करने का दावा किया है।

राहुल गांधी ने दिए गए बायन पर 24 घंटों के भीतर ही सफाई दी है। अपने बयान पर सफाई देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे।

पनामा मामले में सीएम शिवराज सिंह के बेटे नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के बेटे का नाम है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी इतने भ्रष्टाचार है कि मैं कल कन्फ्यूज़ हो गया था। मध्य प्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया उन्होंने तो एक टेंडरिंग और व्यापम घोटाला किया है।