नई दिल्ली: ED ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस केस में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में ED ने कहा है कि अवैध FIPB चिदंबरम के द्वारा मंजूर किया गया था। 26 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा। ED द्वारा पटियाला हाउस कोर्ट में दायर चार्जशीट में पी. चिदंबरम समेत कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है।

चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए एफडीआई के लिए नियमों की अनदेखी कर एयरसेल-मैक्सिस कंपनी को लाभ पहुंचाया है। 5 जून 2018 को पी चिंदबरम ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए प्रस्तुत हुए थे।