नई दिल्ली: CBI के अंदर चल रहा आंतरिक कलह की आहट अब अदालत तक पहुंच गई है। मंगलवार को सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे।

घूसखोरी के आरोप में अस्थाना ने अपने खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई न करने का निर्देश दिए जाने की भी मांग की। वहीं CBI ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की कथित संलिप्तता वाले रिश्वतखोरी मामले के संबंध में एजेंसी के DSP देवेंद्र कुमार को अदालत में पेश किया।

सीबीआई ने देवेंद्र कुमार को हिरासत में देने का अनुरोध किया। देवेंद्र कुमार के लिए सीबीआई ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी।