नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और कंपोजर अनु मलिक पर मीटू मूवमेंट के तहत श्वेता पंडित और सोना महापात्रा ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन दिनों वह रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 10 के जज भी हैं लेकिन ताजा खबर के मुताबिक उन्‍हें चैनल ने शो छोड़ने के लिए बोल दिया है।

इस शो में उनके साथ नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी जज हैं। बता दें अनु मलिक काफी लंबे समय से इंडियन आइडल का हिस्सा रहे हैं। इस मामले में सोनी टीवी प्रवक्ता ने कहा- अनु मलिक अब इंडियन आइडल जूरी पैनल का हिस्सा नहीं है। शो अपने नियोजित कार्यक्रम को जारी रखेगा और अनु मलिक की जगह दूसरे बॉलीवुड सिंगर को जज के रूप में लाएगा, जो नेहा और विशाल को ज्‍वॉइन करेगा।

सोनी टीवी यौन उत्पीड़न के आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रहा है । उसने एक इंटरनल मीटिंग में अनु को जांच खत्‍म होने तक जज के रूप में पद छोड़ने को कहा है। बता दें इन अपने उपर लगे इन अरोपों से बचने के लिए अनु ने अपने बचाव में कहा है कि वह सोना को जानते ही नहीं और उन्होंने श्वेता के आरोपों को मानने से भी इंकार कर दिया।

साल 2000 में 'मोहब्बतें' फिल्म में लीड स‍िंगर के तौर पर डेब्‍यू करने वाली श्‍वेता ने आरोप लगाया है कि जब वह अनु से एम्पायर स्टूडियो में मिलने पहुंचीं अनु मलिक 'आवारा पागल दीवाना' फिल्म के लिए सुनिधि और शान के साथ गाना र‍िकॉर्ड कर रहे थे। उसके बाद मलिक उनसे मिलने केबिन में आए और उनसे कुछ पक्तियां गाने को कहा। श्‍वेता ने बताया कि उन्‍होंने गाया तो अनु मलिक बोले कि तुमने इतना अच्छा गया कि उन्होंने कहा, मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ यह गाना दूंगा, लेकिन पहले मुझे एक किस दो। श्‍वेता ने आरोप लगाया है कि फिर वह मुस्कुराने लगे।