श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए। वहीं एक जवान घायल हो गया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने लारनू गांव में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि दो-तीन आतंकवादी घरों में छुपे हुए हैं।

पुलिस ने कहा, घेराबंदी को देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के एक घर में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि तीन आतंकी मारे जा चुके हैं और ऑपरेशन अब खत्म किया जा रहा है।

कुलगाम के एसएसपी हरमीत सिंह ने कहा कि दोनों तरफ से गोलीबारी अब भी जारी है। आतंकवादियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और वे अब तक घरों में छुपे हुए हैं। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद आगे की जानकारी दी जा सकेगी।