श्रेणियाँ: लखनऊ

योगी सरकार में दलितों-आदिवासियों पर हमले बढ़े : माले

लखनऊ, 20 अक्टूबर। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा है कि योगी सरकार में दलितों-आदिवासियों पर हमले बढ़े हैं। यही नहीं, जन अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले राजनीतिक कार्यकर्तओं पर न सिर्फ झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं, बल्कि उनकी हत्या तक कर दी जा रही है। मिर्जापुर जिले की हाल की घटनाएं इसका प्रमाण हैं, जहां यह सब कुछ प्रशासन की देखरेख में हो रहा है और आरोपियों को पुरा संरक्षण दिया जा रहा है।

माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि लखनऊ में एप्पल मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस द्वारा बेवजह की गई हत्या की घटना भूली भी न थी कि मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में वामपंथी आदिवासी कार्यकर्ता हिम्मत कोल की दो दिन पूर्व हत्या कर दी गई। उनका शव 18 अक्टूबर की सुबह मिला। कोल वनाधिकार कानून को आदिवासियों के पक्ष में लागू करने के लिए संघर्षरत थे और इसके चलते वन विभाग ने उन पर फर्जी मुकद लड़ रखे थे, इन मुकदमों में वे कई दिनों से जेल में थे। दो दिन पहले ही अदालत के आदेश से रिहा होकर क्षेत्र में वापस आये थे। उनकी हत्या कराने का आरोप वन विभाग के रेंजर भास्कर पांडेय पर है, लेकिन पुलिस ने पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया।

राज्य सचिव ने कहा कि मिर्जापुर में मड़िहान के सरकारी अस्पताल (पीएचसी) में डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से हाल ही में जच्चा-बच्चा की मौत हो जाने के बाद डॉक्टर ने अपना पल्लू झाड़ने के लिए जिला अस्पताल रेफर किया। इस पर न्याय की मांग के लिए माले की राज्य समिति सदस्य व खेत मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाली जिले की दलित पृष्ठभूमि की जानी-मानी महिला नेता जीरा भारती ने अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल के निकट शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया। परिवारीजनों और आंदोलनकारियों की मांग थी कि लापरवाही से हुई मौत की रिपोर्ट दर्ज हो, मृतका के परिजनों को दस लाख रु मुआवजा दिया जाए और मड़िहान अस्पताल में महिला डॉक्टर की तैनाती हो। आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए धरने पर जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार ने लिखित तौर पर उपरोक्त मांगें स्वीकार कीं, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। लेकिन बाद में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात तो दूर, न्याय की मांग के लिए शान्तिपूर्ण आंदोलन करने वाली माले नेता जीरा भारती के खिलाफ प्रशासन की ओर से तोड़फोड़ करने समेत अनर्गल व झूठे आरोपों में मुकदमा कायम कर दिया गया। ऐसा करते हुए विरोधी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चुप कराने के लिए प्रशासनिक आतंक और अघोषित आपातकाल की स्थिति बना दी गई है।

राज्य सचिव ने कहा कि भाकपा (माले) दलितों-आदिवासियों पर बढ़ रहे हमलों के खिलाफ और न्याय की मांग के लिए 24 अक्टूबर को मड़िहान में न्याय मार्च निकालेगी।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024